Declaration Policy / घोषणा
- उपरोक्त समस्त विवरण मेरी जानकारी में पूर्णतया सत्य है।
- मैं घोषणा करता हूँ/करती हैं कि आज दिनांक से पूर्व मैं किसी भी अपराधिक, आर्थिक एवं सामाजिक अपराधों में कभी सम्मिलित नहीं रहा हूँ और आज तक इस बाबत कभी किसी प्रकार दंडित नहीं हुआ हूँ। मैं यह भी घोषणा करता हूँ / करती हूँ कि मेरी, समाज में एक कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार एवं निष्ठावान सामाजिक कार्यकर्ता की छवि है और सामाजिक सेवा में मेरी अपार निष्ठा है तथा राष्ट्रीय एन्टी कर्शन एण्ड ऑपरेशन कमेटी में समाज की सेवा मेरा परम लक्ष्य है।
- जमा किया गया सदस्यता शुल्क किसी भी स्थिति में मुझे वापिस न किया जाएगा और न ही समायोजित होगा मेरे किये गये अनुचित व अवैध कुत्य के परिप्रेक्ष्य में कोई कार्यवाही किये जाने पर मैं कभी सदस्यता शुल्क की वापसी की मांग नहीं कूँगा/कुँगी।
-
संगठन के निर्देशों के अन्न्तगत यदि मैं निर्धारित समय सीमा में अपने अधीनस्थ सदस्यों का गठन पूर्ण न कर सका तो मेरा मनोनयन पत्र स्वंय निरस्त हो जायेगा यह मुझे सहर्ष स्वीकार्य है। मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि हमेशा कमेटी के उददेश्यों के प्रति ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित कार्यकर्ता / कार्यकरत्री के रूप में कार्य करता रहूँग करती रहूँगी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष / उच्च पदाधिकारियों के मार्ग दर्शन, दिशा निर्देशों का कडाई से पालन करूँगा हमेशा सत्य, दुर्बल एवं समाज के सताए लोगों के साथ एवं सुरक्षा के लिए कर्तव्यबद्ध एवं सतत् प्रयासरत् रहूँगा / रहूँगी संस्था के उद्देश्यों / नियमावली के विरूद्ध मेरे किसी भी कार्य के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष की चेतावनी / दण्डात्मक कार्यवाही मुझे अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में स्वीकार्य होगी।
मैं आजीवन सदस्यता शुल्क रू० 1501 / - (एक हजार एक रूपया) ही भुगतान किया है।
हस्ताक्षर व मुहर पदाधिकारी (परिचय एवं संस्तुतिकर्ता)